मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

अभी तो एक नए आरंभ का आगाज है

काफी समय हो गया था। किसी मंजिल की तलााााश में भटकतेेे। आज अचानक अपने ब्‍लॉग पर ध्‍यान गया तो लगा ज्ञानी नहीं तो बातूनी ही सही। कुछ तो बनते। लेकिन ब्‍लॉक के नाम के साथ मेरे जीवन का लक्ष्‍य भी बदलने लगा था। आज जब देखा तो ब्‍लॉग मानों मुझे चिढ़ा रहा हो कि क्‍या कर लिया तुमने। बड़े चले थे तीसमार खां बनने। सो मैंने झट से फिर से अपने मंजिल को एक नया नाम दिया। उसका रंग रोगन कर फिर से आप सब के बीच प्रस्‍तुत हूं। इस अनंत यात्रा में अपनी सही मंजिल को पाने की चाह में। बस अब तो इतनी ही चाह है कि रोज नहीं तो हर दो या तीन दिन में ही सही अपनों से मिलूं और इस यात्रा का आनंद उठाऊं। सो आज से फिर चल पड़ा हूं अपनी नई मंजिल को खोजने।

कुछ मिले न मिले दिल मिलना जरूरी है
और वो भी न मिले तो राह तो मिला ही लें
क्‍योंकि अनवरत आपको भी चलना है
अनवरत मुझे भी चलना है।
तो फिर अजनबियों की तरह अलग अलग चलें।
क्‍यों न सह यात्री बन एक साथ चें।
सफर भी कट जाएगा।
और मंजिल भी मिल जाएगी।

मंजिल मिल गई तो ठीक
नहीं तो उसकी याद भी ठीक।। 

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विभाग लद्दाख उत्‍सव का आयोजन सितंबर में करेगी

जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विभाग लद्दाख उत्‍सव का आयोजन सितंबर में करेगी

20 अगस्‍त। सितम्‍बर माह के 1-15 तारीख तक चलने वाली लद्दाख महोत्‍सव का आयोजन जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विभाग करेगी। इसके तहत विभिन्‍न खेलों और अनोखे कार्यक्रमों का आयाजन विभाग द्वारा किया जाएगा। जम्‍मू-कश्‍मीर के पर्यटन मंत्री नवांग रिंग्‍जी जोरा ने हाल ही में नई दिल्‍ली में महोत्‍सव सूची जारी की। इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि दो सप्‍ताह तक चलने वाले इस महोत्‍व में पोलो, तीरंदाजी, राफ्टिंग जैसे खेलों सहित लेह और लद्दाख के सांस्‍कृतिक मनोरंजन का भी प्रदर्शन होगा। लेह के पोलो ग्राउंड में एक उदघाटन समारेह के साथ महोत्‍सव की शुरुआत होगी ।जोरा ने कहा कि लद्दाख महोत्‍सव का उद्देश्‍य आगे चलकर लद्दाख क्षेत्र में पर्यटन मौसम को बढाना है। इस मौके पर जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विभाग के सचिव तनवार जहां और निदेशक फारुख शेख भी मौजूद थे।
जोरा ने कहा कि लद्दाख में पर्यटन मौसम दो महीने का ही होता है। हम इस तरह के महोत्‍सवों का आयोजन सितंबर में कर पर्यटन मौसम को सितंबर तक बढाना चाहते है। हम पिछले कुछ सालों में इसमें सफल भी रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि आगामी महोत्‍सव के दौरान लद्दाख के होटलों और ट्रांसपोटरों द्वारा 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। जोरा के अनुसार बहुत सालों से ही जम्‍मू तीर्थ और कश्‍मीर अवकाश पर्यटन स्‍‍थल के रुप में अपनी पहचान बना चुकी है। हलांकि लद्दाख इनके तुलना में नया है लेकिन इस ने बहुत कम समय में ही देशी-विदेशी पर्यटकों के मन में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।
उन्‍होंने इस बात की भी जानकारी दी कि राज्‍य अपना ध्‍यान बाहरी सैलानियों से हटाकर घरेलू सैलानियों की तरफ दे रही है। पय र्टन की आधारभूत सुविधाओं विशेषकर होटल सुविधा पर टिप्‍पणी करते हुए जोरा ने कहा कि लद्दाख में पर्यटकों के लिए समुचित संख्‍या में होटल उपलब्‍ध हैं। इसके साथ्‍ा ही कई निवेशक सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं, और लद्दाख में कई होटल प्रोजक्‍ट पहले से ही बनने की प्रक्रिया में हैं।
सौरभ शेखर झा

राष्‍ट्रमंडल खेल 2010

20 अगस्‍त। राष्‍ट्रमंडल खेल आयोजन समिति को राष्‍ट्रमंडल खेल के दौरान अधिकारियों सहित एक लाख पर्यटकों के दिल्‍ली आने की उम्‍मीद है। राष्‍ट्रमंडल खेल 2010 के आयोजन समिति के चेयरमैन सेरेश कलमाडी ने कहा कि दिल्‍ली को इस बाबत पूरी तरह तैयार करने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाए जाएंगे। कलमाडी ने यह भी कहा कि आयोजन से संबंधित सारी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ रहीं हैं। स्‍टेडियम निर्माण सहित खेलों से संबंधित अन्‍य निर्माण कार्य आयोजन शुरु होने से पहले पूरी हो जाएंगी।
दिल्‍ली तथा एनसीआर क्षेत्र में आवासीय सुविधाओं पर टिप्‍पणी करते हुए कलमाडी ने कहा कि डीडीए द्वारा प्रस्‍तावित 3,300 कमरों द्वारा अच्‍छी तीन स्‍तरीय आवास के कमियों की समस्‍या को जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा। इन कमरों को खेलों के दौरान मेहमानों के लिए सजाने एवं प्रबंध का काम भारतीय पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। कलमाडी ने यह भी जानकारी दी कि अशोका होटल में एक गेम्‍स ट्रेवल ऑफिस खेला जाएगा और अक्‍टूबर से राष्‍ट्रमंडल खेल के वेबसाइट पर ट्रेवल और आवास से संबंधित जानकारियां उपलब्‍ध होंगी।
सौरभ शेखर झा